एमपी का सियासी ड्रामा भोपाल में / सीएम हाउस में आज सन्नाटा, फ्लोर टेस्ट पर कोर्ट में सुनवाई पर कांग्रेस की नजर; कमलनाथ ने डीजीपी समेत अफसरों को तलब किया

मध्य प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच सीएम हाउस सत्ता बचाने का केंद्र बना हुआ है। हालांकि, गुरुवार को यहां सन्नाटा पसरा रहा। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सुबह डीजीपी विवेक जौहरी समेत कुछ अफसरों को तलब किया। सभी की निगाहें सुप्रीम कोर्ट में फ्लोर टेस्ट को लेकर होने वाली सुनवाई पर हैं। सूत्रों की मानें तो सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद ही मुख्यमंत्री अपने पत्ते खोलेंगे। 


कमलनाथ इस पूरे ऑपरेशन की बागडोर खुद संभाले हैं। वे सीएम हाउस से सारी रणनीति तैयार करते हैं और उसे अंजाम देने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपते हैं। मुख्यमंत्री सबसे पहले कानूनी विशेषज्ञों से सलाह-मशविरा करते हैं, इसके बाद दिल्ली में नेताओं से फीडबैक लेते हैं। विधायकों को साधने के लिए भी कमलनाथ फॉर्मूले निकाल रहे हैं।


सीएम हाउस के गेट पर सुरक्षा का रिव्यू


सीएम हाउस के गेट पर आज सुरक्षा व्यवस्था का रिव्यू किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने बैरीकेड चेंज करने का निर्णय लिया है। यहां सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष नजर रखी जाएगी। आशंका है कि बुधवार को कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए भाजपा भी आज यहां विरोध जताने के लिए धरना दे सकती है।


24 घंटे में दो बार कांग्रेस विधायक दल की बैठक
मुख्यमंत्री आवास पर बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कमलनाथ ने विधायकों के साथ ताजा हालात पर मंथन किया। सीएम ने विधायकों से पूछा कि मुझे पता है कि आप घर से दूर रह रहे हैं, तकलीफ तो हो रही होगी। इस पर मंत्रियों और विधायकों का जवाब था कि हम एक महीने और रुक सकते हैं। बैठक में बेंगलुरु में हुई घटना को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। विधायकों का कहना था कि बेंगलुरु में साथियों को बंधक बनाकर रखा गया है। इसके बावजूद भाजपा फ्लोर टेस्ट की मांग कर रही है। 



भाजपा नेता भी जाएंगे बेंगलुरु
बेंगलुरु में कांग्रेस के हंगामे पर बागी विधायकों के साथ रुके भाजपा नेताओं ने सिंधिया और बाकी नेताओं से बात की। तय हुआ कि हालात बिगड़ने पर कुछ भाजपा नेता भी बेंगलुरु पहुंचेंगे। बुधवार को बागी विधायकों से नहीं मिल पाने पर दिग्विजय समेत मध्य प्रदेश सरकार के बेंगलुरु में 9 मंत्री सड़क पर धरने पर बैठ गए थे। पुलिस ने सभी नेताओं को हिरासत में लिया था। इसके बाद दिग्विजय ने भूख हड़ताल शुरू कर दी थी। कमलनाथ ने भोपाल में कहा कि जरूरत पड़ी तो मैं भी बागी विधायकों से मिलने बेंगलुरु जाऊंगा।


कांग्रेस की राज्यपाल से बंधक विधायकों को छुड़ाने की गुहार
सियासी उठापटक के बीच अब कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं में आमने-सामने तकरार होने लगी है। बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय का घेराव करने पहुंचे और यहां दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। इससे पहले कांग्रेस विधायक दो बसों से राजभवन में पहुंचे और राज्यपाल से कहा कि भाजपा ने 16 विधायकों को बंधक बना लिया है, उन्हें छुड़वाया जाए।



रिजॉर्ट में टी-20: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की गेंद पर शिवराज का छक्का
सीहोर के ग्रेसेस रिजॉर्ट में भाजपा विधायकों ने क्रिकेट खेला। यहां शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की गेंद पर छक्का लगाया। अन्य विधायकों ने भी शॉर्ट्स लगाए। बेंगलुरु में भी बागी विधायक रिलैक्स दिखे। इमरती देवी बैडमिंटन खेलती नजर आई।



Popular posts
दिल्ली / पांच पैमाने पूरा करने वाले नेता को केंद्रीय नेतृत्व दे सकता है प्रदेश भाजपा की कमान, तय की योग्यताएं
कोरोना इफेक्ट / 6-8वीं के बच्चे पिछली परफॉर्मेंस के दम पर प्रमोट, सीनियर्स की क्लास यू-ट्यूब पर
कोरोना देश में LIVE / अब तक 177 केस: यूपी में 3, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और चंडीगढ़ में 1-1 नए मामले सामने आए; मुंबई में डब्बावालों ने सेवा बंद की
कोरोना से लड़ने की तैयारी / कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम सुविधा, ग्राहकों को बैंक में खाता खोलने पर फ्री मास्क जैसे ऑफर
पुणे / एयरपोर्ट से उड़ान भरने जा रहे एयर इंडिया के विमान के सामने जीप आई, पायलट ने तुरंत टेकऑफ कर बड़ा हादसा टाला